उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डॉक्टरों का अनोखा विरोध, हेलमेट पहन कर रहे मरीजों का इलाज

कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टरों पर एक मरीज के परिजनों द्वारा हमला कर दिया गया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अब इस मामले में डॉक्टरों ने हड़ताल न कर विरोध का नया तरीका निकाला है. वह अब हेलमेट लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर.

By

Published : Jun 15, 2019, 9:49 AM IST

कानपुर:वैसे तो जब जब डाक्टरों पर हमला होने की खबरें आती है तो सभी डॉक्टर्स एक साथ हड़ताल पर चले जाते हैं, लेकिन इस बार कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला होने के बाद कानपुर मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने हड़ताल करने के बजाय विरोध करने का नया तरीका निकाला है. हमले के विरोध में अब डॉक्टर काला हेलमेट पहन कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर.
क्या है विरोध का कारण
  • कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के परिजनों द्वारा दो जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी गई.
  • कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को ऑल इंडिया प्रोटेस्ट डे के रूप में मनाने का एलान किया था.
  • इस घटना के बाद कानपुर में भी डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.

क्या कहना है डॉक्टरों का

  • डॉक्टरों का कहना है कि हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज करने से डॉक्टर सुरक्षित रहेंगे.
  • डॉक्टर अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे है, क्योकि पता नहीं कब मरीज के तीमारदार उन पर जानलेवा हमला कर दें.
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि सरकार एक सेन्ट्रल एक्ट फॉर वायलेंस जरूर बनाए, जिससे डॉक्टर सुरक्षित माहौल में काम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details