कानपुर:वैसे तो जब जब डाक्टरों पर हमला होने की खबरें आती है तो सभी डॉक्टर्स एक साथ हड़ताल पर चले जाते हैं, लेकिन इस बार कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला होने के बाद कानपुर मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने हड़ताल करने के बजाय विरोध करने का नया तरीका निकाला है. हमले के विरोध में अब डॉक्टर काला हेलमेट पहन कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
- कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के परिजनों द्वारा दो जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी गई.
- कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को ऑल इंडिया प्रोटेस्ट डे के रूप में मनाने का एलान किया था.
- इस घटना के बाद कानपुर में भी डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.