उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

47 सालों में पहली बार हृदय रोग संस्थान में डॉक्टरों को मिलेंगे आवास

कानपुर के लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान (Lakshmipat Singhania Cardiology Institute kanpur) में डॉक्टरों को आवास मिलेंगे. इसे बनाने के लिए 14.67 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

Etv Bharat
हृदय रोग संस्थान

By

Published : Dec 19, 2022, 10:40 PM IST

मामले के बारे में जानकारी देते कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. विनय कृष्णा

कानपुर: शहर के लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान (Lakshmipat Singhania Cardiology Institute kanpur) की स्थापना के 47 सालों बाद पहली बार डॉक्टरों को आवास दिए जाएंगें. पहले चरण में 14.67 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार इन 32 आवासों की चाभी जल्द ही सीनियर रेजीडेंट को मिल जाएगी.

कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर वासियों को 400 करोड़ रुपये की 272 परियोजनाओं का तोहफा दिया था. उन परियोजनाओं में यह प्रोजेक्ट भी शामिल था. संस्थान के निदेशक का कहना है, कि अभी तक चिकित्सकों को आवास की सुविधा न मिलने की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हालांकि, कुछ समय पहले शासन में चिकित्सकों को आवास दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव गया था. जिसे स्वीकृति मिल गई और अब चिकित्सक बिना किसी देरी के मरीजों के पास पहुंचकर उनका इलाज कर सकेंगे.

अस्पताल में जल्द बढ़ाए जाएंगे 150 बेड, इमरजेंसी कैथ लैब भी बनेगी:संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्णा ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में 150 बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा रहती है, इसलिए बेडों की संख्या बढ़ाना जरूरी है. यहां कानपुर के अलावा आसपास के अन्य जिलों से भी मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. इसी तरह मरीजों को यहां इमरजेंसी कैथ लैब की सुविधा भी मिलेगी. इससे उन्हें अब अपने इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:कानपुर में पहली बार लगेगा रेडीमेड गार्मेंट फेयर, 100 करोड़ के कारोबार की आस

ABOUT THE AUTHOR

...view details