ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: निरीक्षण के दौरान नदारद मिले डॉक्टर, डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट - doctors are not found in hospital

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने रविवार को हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ डॉक्टर नदारद मिले. इसके बाद जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को व्यवस्था सही कराने की हिदायत दी.

डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई
डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:05 AM IST

कानपुर: शहर के मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में तैनात चिकित्सक कितने संवेदनशील हैं, इसका पता उस वक्त चला जब जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैलेट हॉस्पिटल में निरीक्षण किया. हैरान करने वाली बात यह है कि कोविड वार्ड की आईसीयू में ड्यूटी से डॉक्टर नदारद मिले. इसके बाद डीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को सख्त हिदायत दी कि आप सुनिश्चित कराएं कि कोविड के मरीजों के साथ चिकित्सक पूरी शिद्दत के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि जिलाधिकारी ने अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. इसके बाद शासन के निर्देश पर उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के निरीक्षण से नाराज चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया.

बता दें कि जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी और एडीएम ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कोविड हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में दी जाने वाली फैसिलिटी शासन द्वारा दिए गए मानक के अनुसार लोगों का ईलाज हो रहा है या नहीं, इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए डीएम औचक निरीक्षण करने न्यूरो साइंस भवन में गए थे. यहां ड्यूटी में तैनात कुछ डॉक्टर नदारद थे. जिलाधिकारी ने यह भी पाया कि कोविड के आईसीयू में स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, जितनी होनी चाहिए थी. इसके साथ ही वहां का कन्ट्रोल रूम भी लॉक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details