कानपुर: थाना रेल बाजार के अंतर्गत मीरपुर कैंट में होम्योपैथिक डॉक्टर के पुत्र ने अपनी क्लीनिक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आग लगने के बाद युवक का शरीर जलने लगा. आसपास के लोगों ने पानी डाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया.
कानपुर: डॉक्टर के बेटे ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर - थाना रेलबाजार
19:26 February 20
मीरपुर कैंट स्थित डॉक्टर के पुत्र ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है
युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे गंभीर अवस्था में शहर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सीओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि लालबंगला के रहने वाले संदीप सिंह ने रेल बाजार स्थित क्लीनिक में आग लगा ली. क्षेत्रीय लोगों ने युवक को जलता देखा तो उसे किसी तरह बचाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:कानपुर: सीएम योगी पर संविधान का अपमान करने का आरोप, सपाइयों ने दी तहरीर