कानपुर:जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर इलाके में एक आयुर्वेदिक क्लीनिक पर इलाज कराने आई नाबालिग ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. वहीं साथ में क्लीनिक आई मां को जब इस बात का पता चला तो उसने क्लीनिक पर जमकर हंगामा काटा. नाबालिग ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर चेकअप के बहाने उसे अंदर ले गया, जहां उसके साथ अश्लील हरकत की. हंगामे की सूचना पर पहुंची किदवई नगर पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कानपुर: डॉक्टर ने नाबालिग से की छेड़छाड़, मां ने किया हंगामा - डॉक्टर ने की छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां उन्नाव से इलाज कराने आई आई नाबालिग ने डॉक्टर पर अश्लीलता का आरोप लगाया है. वहीं मौके पर मौजूद उसकी मां ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया.
डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप
किदवई नगर के साकेत नगर स्थित आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉक्टर पर नाबालिग ने चेकअप के बहाने अश्लीलता का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि उन्नाव से एक किशोरी मां के साथ इलाज के लिए कानपुर के साकेत नगर क्लीनिक आई थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी के पेट में दर्द था, जिसके चलते वो इलाज के लिए बेटी को लेकर साकेत नगर स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय आई थी. इलाज और चेकअप के बहाने मेरी बेटी के साथ डॉक्टर ने अश्लीलता शुरू कर दी.
नाबालिग की मां ने किया हंगामा
नाबालिग जब चेकअप रूम से बाहर आई तो उसने मां को पूरी आपबीती सुनाई. इस पर नाबालिग की मां ने क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाबूपुरवा सीओ आलोक सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है. आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.