कानपुर: जिले की बिल्हौर सीएचसी में तैनात एक डॉक्टर की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया था. महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धमकाने और दुष्कर्म की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बिल्हौर तहसील क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति क्षय रोग से पीड़ित हैं, जिनके इलाज के लिए वह बिल्हौर सीएचसी में तैनात डॉक्टर अजीत मिश्रा के पास गईं. अस्पताल में डॉक्टर को न पाकर उनसे फोन पर बात की तो डॉक्टर ने उसे अपने घर बुला लिया. आरोप है कि बाद में डॉक्टर ने उसे बदनियती से पकड़ लिया और विरोध करने पर उसने असलहा दिखाकर दुष्कर्म किया. यह भी आरोप है कि शिकायत करने पर उसने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी.
बिल्हौर सीएचसी में तैनात डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, तमंचे की नोक पर महिला से दुष्कर्म
बिल्हौर सीएचसी में तैनात एक डॉक्टर की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया था. महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धमकाने और दुष्कर्म की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बिल्हौर स्वास्थय केंद्र
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
वहीं, इस सम्बंध में बिल्हौर इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने अवगत कराया की आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है. वहीं, डॉक्टर की तरफ से भी तहरीर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप