कानपुर: गोविंदनगर इलाके में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर की काली करतूत सामने आई है. गोविंदनगर इलाके की एक महिला मरीज ने डॉक्टर पर ईसीजी करने के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि डॉक्टर के इस कृत्य में महिला स्टाफ नर्स ने भी साथ दिया. महिला मरीज और उसके पति ने गोविंदनगर थाने में शिकायत कर तहरीर दी है.
कानपुर: ईसीजी के नाम पर महिला से बदसलूकी, जांच में जुटी पुलिस - कानपुर क्राइम समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला मरीज के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. एसपी साउथ दीपक भूकर ने मामले की जांच गोविंद नगर सीओ को सौंप दी है.
कार्रवाई न होने पर परिजन नाराज
तहरीर देने के 24 घंटे तक आरोपी डॉक्टर और नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई न होने पर बुधवार को नाराज महिला और पति परिजनों के संग थाने पहुंच गए.
'मामले की कर रहे गहनता से जांच'
पूरे मामले में एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि एक महिला ने ईसीजी के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. घटना की जांच सीओ गोविंदनगर को सौंपी दी गई है. इस प्रकरण पर वह पूरी गहनता से जांच कर रहे हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.