कानपुर: महानगर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं कानपुर महानगर में लगातार बेड़ों की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है. शुक्रवार को ऑक्सीजन एजेंसी में सिलेंडर फट जाने से एक मजदूर की जान भी चली गई. जिसके बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है. जिसके चलते कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कानपुर की ऑक्सीजन एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया. वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें:कानपुर के पूर्व मेयर अनिल शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन
एजेंसी का किया निरीक्षण
कानपुर के जिला अधिकारी आलोक तिवारी ने जिले की ऑक्सीजन एजेसियों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले मुरारी गैस एजेंसी पहुंचे. उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आने वाले लोगों को ऑक्सीजन गैस आसानी से दी जाती रहे. किसी को कोई समस्या न हो, इस बात का विशेष ध्यान रहे. कालाबाजारी रोकने के लिए और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें इसके लिए सभी ऑक्सीजन एजेंसियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. जिनके द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. इसके बाद जिलाधिकारी चमन ऑक्सीजन गैस एजेंसी और हरिओम ऑक्सीजन गैस एजेंसी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां पर भी व्यवस्थाओं में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट से जानकारी ली. जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले सभी लोगों को आसानी से ऑक्सीजन गैस मिलती रहे यह सुनिश्चित किया जाए.