कानपुर:जनपद के उर्सला अस्पताल में बीते गुरुवार बच्चे के इलाज के लिए परेशान मां का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे संज्ञान में लेते हुए कानपुर डीएम नेहा शर्मा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कानपुर डीएम नेहा शर्मा ने 2 डॉक्टर और 2 वार्ड ब्वाय पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जहां 2 वार्ड ब्वाय को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, अन्य दोनों डॉक्टरो को सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की गई है. साथ ही जिलाधिकारी कानपुर नगर ने उर्सला अस्पताल के डायरेक्टर को इस तरह की घटना दोबारा न होने की सख्त हिदायत दी है. वहीं, अस्पताल के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को निर्देश देते हुए नियमों के पालन करने की बात कही.
ये था मामला
कानपुर में जिला अस्पताल उर्सला में गुरुवार को 4 साल के मरीज बच्चे के साथ हद दर्जे की संवेदनहीनता बरती गई. यहां एक विधवा महिला अपने घायल बेहोश बच्चे को गोद में उठाये इधर से उधर भटकती रही, लेकिन किसी डॉक्टर या कर्मचारी ने उसे स्ट्रेचर तक नहीं दिया. इतना ही नहीं इस बच्चे को हॉस्पिटल से हैलट हॉस्पिटल को रेफर कर दिया गया. बच्चे को यहां तक स्ट्रेचर भी नहीं दिया गया. बेचारी रोती एक बेसहारा मां अपने बच्चे को गोद में उठाये हॉस्पिटल से निकल कर सड़क तक भागती रही. उसके आंसू अपने बच्चे की सलामती की दुआ मांग रहे थे. जिसने भी मां की तकलीफ देखी उसका दिल पसीज गया.
कानपुर डीएम नेहा शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उसकी निंदा की. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए उर्सला अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय को सस्पेंड कर इलाज कर रहे अन्य दो डॉक्टरों को भी सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की है.
इसे भी पढे़ं-बेबस मां बेटे का शव लेकर पहुंची श्मशान...कफन के पैसे तक नहीं थे