कानपुर:जिले में मंगलवार को डीएम ने घाटमपुर धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र पर अवैध वसूली की बात सामने आने पर डीएम ने दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि केंद्र पर किसानों से 200 रुपये प्रति बोरी की अवैध वसूली कर्मचारी करते थे.
डीएम आलोक तिवारी ने घाटपुर क्षेत्र में धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. कुटरा मकंदपुर के राजकीय धन क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी से स्टॉक रजिस्टर मांगा, जिसे प्रभारी नहीं दिखा पाए. डीएम ने नमी मापक यंत्र सहित अन्य आवश्यक उपकरण के विषय में जानकारी करनी चाही, तो उसे भी केंद्र प्रभारी नहीं दे पाए. जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई.