उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कागजों पर रोपे गए पौधे जमीन पर ढूंढे नहीं मिल रहे, डीएम ने दिए जांच के आदेश - DM ordered plantations in Kanpur

कानपुर में 'रोपे' गए पौधों की डीएम ने जांच के दिए हैं. इस मामले की जांच रिपोर्ट अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर डीएम को सौंपनी है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश
डीएम ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Dec 16, 2022, 10:43 PM IST

कानपुर:जनपद में हर साल वन विभाग की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की जाती है. सभी विभागों के अफसर फोटो खिंचवाने के लिए एक या दो पौधे अपने विभाग में लगाते हैं. बाद में वह पौधे सूख गए, या उनमें हरियाली छा गयी. इसकी परवाह नहीं करते हैं. वहीं, जमीनों के बजाय कागजों में भी पौधारोपण भी खूब किया जाता है. डीएम ने सच्चाई जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि हर साल जनपद में लाखों पौधों का पौधारोपण किया जाता है. जिसमे जनपद के अधिकारी से लेकर नेता और छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. लेकिन पौधों को लगाने के बाद उनकी कोई देखरेख नहीं करता है. इसी हकीकत को जानने के लिए डीएम ने जिले में रोपे गए पौधों की जानकारी के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. डीएम ने यह जिम्मा जिले के अलग-अलग विभाग के अफसरों को सौंपा है. 15 दिनों के अंदर अफसरों को अपनी रिपोर्ट डीएम को देनी होगी. डीएम के जांच सम्बन्धी आदेश के बाद से कई विभागों के अफसरों में खलबली मच गयी है.

शहर में पौधारोपण अभियान के दौरान 26 विभागों की ओर से करीब 28.61 लाख पौधे रोपे गए थे. वहीं, तमाम विभागों के अफसरों ने लक्ष्य से अधिक पौधे रोपने का दावा किया था. हालांकि अब डीएम कार्यालय (DM Office) में यह शिकायत भी पहुंची है कि घाटमपुर, शिवराजपुर व बिल्हौर में अच्छी संख्या में पौधे सूख गए हैं. ऐसे में जांच होने के बाद पौधों की देख रेख न करना कई अफसरों को भारी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- दीक्षांत समारोह में बोलीं आनंदी बेन पटेल, G-20 की बैठकों में विश्ववविद्यालयों को आगे आना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details