उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम कानपुर ने हैलट अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - जिलाधिकारी कानपुर

यूपी के कानपुर में जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने हैलेट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिजनों को भर्ती मरीज की स्थिति से लगातार अवगत कराया जाए.

जिलाधिकारी कानपुर
जिलाधिकारी कानपुर

By

Published : Apr 27, 2021, 10:22 PM IST

कानपुर: महानगर में लगातार कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो रही है. जिसके बाद अब जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. रोजाना अस्पतालों का निरीक्षण और कालाबाजारी करने वालों के ऊपर कार्रवाई का दौर जारी है. मंगलवार को जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी ने हैलेट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कड़ी मेहनत की वजह से हम एक बार फिर से कोरोना महामारी की जंग जीतेंगे. उन्होंने कहा हमारे डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं. परिजनों को भर्ती मरीज की स्थिति से लगातार अवगत कराया जा रहा है. डीएम ने कहा कि परिजन जो भी सामान अपने भर्ती मरीज के लिए दें, वह उन तक अवश्य पहुंचे.

समस्या होने पर कंट्रोल रूम में करें फोन
जिलाधिकारी ने सीएमएस कार्यालय में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अन्य सम्बंधित डॉक्टरों के साथ हैलेट की व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में समीक्षा की. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा न्यूरोसाइंस कोविड बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां उपस्थित परिजनों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनसे अस्पताल प्रशासन द्वारा इलाज के विषय में जानकारी की. इस दौरान वहां उपस्थित परिजनों ने बताया कि इलाज अच्छा हो रहा है और मरीज के विषय में उन्हें जानकारी भी मिल रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हमारे कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर अवश्य सूचित करें.

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी परिजन को उनके भर्ती मरीजों की स्थिति के विषय में निर्धारित समय पर अवगत कराया जाता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details