उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डीएम ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, कोरोना वॉरियर्स को दी पीपीई किट - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के कानपुर के जिलाधिकारी ने मंगलवार को पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान, उन्होंने मेडिकल स्टाफ कर्मियों व सेंटर में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई किट भी दी.

डीएम ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण.
डीएम ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण.

By

Published : Apr 7, 2020, 9:35 PM IST

कानपुर: जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सेंटर में भर्ती मरीजों के इलाज और खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसएसपी, सीएमओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने कोरोना वॉरियर्स को दी पीपीई किट.

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी मंगलवार को पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. इस दौरान डीएम ने सेंटर में मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं अधिकारियों को मरीजों के इलाज और खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि सभी मरीजों को रोजाना एक किलो संतरा और एक दर्जन केले खाने के लिए दिए जाएं. उन्होंने कहा कि सेंटर में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को भी ये सुविधाएं दी जाएं. ताकि किसी को कोई समस्या न हो.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO वायरल

मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों को दी पीपीई किट
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ कर्मियों व सेंटर में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (पीपीई) किट भी दी. इस दौरान डीएम के साथ एसएसपी अनंत देव तिवारी, सीएमओ अशोक शुक्ल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details