उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डीएम ने प्राइवेट कोविड अस्पताल आस्था हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण - कानपुर ताजा खबर

यूपी के कानपुर में कोरोना वायरस को लेकर डीएम लगातार प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को कानपुर के कल्याणपुर स्थित आस्था हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया.

डीएम ने प्राइवेट कोविड अस्पताल आस्था हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण
डीएम ने प्राइवेट कोविड अस्पताल आस्था हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 12, 2020, 3:16 AM IST

कानपुर: महानगर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी कोरोना वायरस को लेकर अब फुल एक्शन में हैं. वे रोजाना प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले हॉस्पिटल और सरकारी डॉक्टरों पर भी कार्रवाई करने के आदेश दे रहे हैं. इतना ही नहीं, अभी काशीराम हॉस्पिटल में 5 मौतों के मामले में उन्होंने 4 डॉक्टर की बर्खास्तगी के लिए शासन को पत्र लिखा है.

लापरवाही बरतने वाले प्राइवेट अस्पतालों पर दर्ज हुई एफआईआर
इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर प्राइवेट अस्पताल पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिलाधिकारी के एक्शन में आने के बाद कानपुर महानगर के प्राइवेट अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू हो गई हैं. इसके साथ ही अब जिलाधिकारी रोजाना किसी न किसी प्राइवेट अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कानपुर के कल्याणपुर स्थित आस्था हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया और यहां चल रहे इलाज के बारे में भी जानकारी ली. जिलाधिकारी प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी का निरीक्षण कर रहे हैं.

आईसीयू में विशेषज्ञ एनेस्थेटिक डॉक्टर 24 घण्टे रहें मौजूद
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के मानक के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करें तथा डॉक्टर रोस्टर के अनुसार ही आएं, यह सुनिश्चित किया जाए. आईसीयू में विशेषज्ञ एनेस्थेटिक डॉक्टर 24 घण्टे रहें, यह सुनिश्चित किया जाए. इसका मानक पूरा न करने वाले कोविड हॉस्पिटल का अनुबंध खत्म कर दिया जायेगा. आज ही मानक न पूरा करने के कारण लाईफ ट्रान प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एनेस्थेटिक डॉक्टर 24 घण्टे रहें, अन्यथा कोविड फैसिलिटी समाप्त कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details