कानपुर:जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बुधवार को कांशीराम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि समस्त कोविड-19 फैसिलिटी में भर्ती मरीजों के परिजनों को मरीज की स्थिति लगातार बताई जाए. किसी भी स्थिति में परिजनों से संवाद स्थापित करने में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए. यदि मरीज की मृत्यु होती है तो तत्काल परिजनों को सूचित किया जाए.
डीएम ने कहा कि मरीज की मृत्यु के विषय में संबंधित फैसिलिटी को पूरी डिटेल के साथ 24 घण्टे के अंदर प्रतिदिन शाम 7:30 बजे नगर निगम कंट्रोल रूम में दी जाए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएमएस कांशीराम को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी अवश्य दी जाए. जैसे मरीज को वर्तमान में क्या इलाज दिया जा रहा है, उनकी स्थिति कैसी है.