कानपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे विश्व में खौफ का महौल बना हुआ है, वहीं सभी देश अपने-अपने स्तर से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लाखों उपाय कर रहें हैं. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरे भारत में भी लॉकडाउन हैं. इसी के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.
जिला प्रशासन ने शुरू की ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लोगों को घरों पर सामान पहुंचाने के लिए दुकानदारों को ऑनलाइन टेंडर देने की प्रक्रिया की शुरुआत की है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की वेबसाइट पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने के लिए दुकानदार को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है.