उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जिला प्रशासन ने शुरू की ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया - ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया

कोरोना वायरस के चलते यूपी के कानपुर जिले में डीएम ने लोगों को घरों पर सामान पहुंचाने के लिए दुकानदारों को ऑनलाइन टेंडर देने की प्रक्रिया की शुरुआत की है. उन्होंने जिला प्रशासन की वेबसाइट पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने के लिए दुकानदार को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है.

जिला प्रशासन ने शुरू की ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया
जिला प्रशासन ने शुरू की ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया

By

Published : Mar 27, 2020, 2:34 PM IST

कानपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे विश्व में खौफ का महौल बना हुआ है, वहीं सभी देश अपने-अपने स्तर से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लाखों उपाय कर रहें हैं. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरे भारत में भी लॉकडाउन हैं. इसी के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

जिला प्रशासन ने शुरू की ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया

जिला प्रशासन ने शुरू की ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लोगों को घरों पर सामान पहुंचाने के लिए दुकानदारों को ऑनलाइन टेंडर देने की प्रक्रिया की शुरुआत की है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की वेबसाइट पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने के लिए दुकानदार को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है.

जो दुकानदार होम डिलीवरी हेतु इच्छुक हैं वह प्रशासन की वेबसाइट www.kanpurnagar.nic.in में जाकर व्हाट्स न्यू के वेन्डर पर कोविड-19 में जाकर आवेदन कर सकते हैं. उसको प्रशासन के स्तर से विचार कर आवश्यक पांचवी अनुसुचियां दी जाएगी. इच्छुक व्यापारी शासन की बेवसाइट के पेज पर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उसे वेब पेज पर दुकान का नाम, पता, तथा उसके पास कितनी गाड़ियां है और अपना मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करना होगा.


ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: लॉकडाउन तोड़ने वाले 500 लोगों का चालान, 24 पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details