उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 वीमेन काउंसलर को डीएम ने किया सम्मानित - कानपुर में विमेन काउंसलर सम्मानित

यूपी के कानपुर में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में 26 वीमेन काउंसलर को डीएम ने सम्मानित किया. काउंसलरों को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में 'मिशन शक्ति' के तहत महिलाओं को जागरूक करने को लेकर दिया. काउंसलरों ने गांव-गांव जाकर महिलाओं को 'मिशन शक्ति' के बारे में बताया.

26 वीमेन काउंसलर को डीएम ने किया सम्मानित
26 वीमेन काउंसलर को डीएम ने किया सम्मानित

By

Published : Nov 30, 2020, 10:18 PM IST

कानपुर: प्रदेश में 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत महिलाओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन इस अभियान में मुख्य भूमिका निभा रहा है. वहीं प्रशासन से इतर अन्य ऑर्गेनाइजेशन के लोग भी अपना संभावित योगदान दे रहे हैं. इस कड़ी में जनपद में वीमेन काउंसलरों द्वारा 'मिशन शक्ति' अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक करने पर उन्हें कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया.

26 काउंसलर हुए सम्मानित
वीमेन काउंसलरों ने अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उनके साथ होने वाले अपराधों के बारे में बताया. इस दौरान वीमेन काउंसलरों ने महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं स्वावलंबी और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. वीमेन काउंसलरों की इस पहल पर सोमवार को 26 काउंसलरों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इन लोगों ने बढ़ाया वीमेन काउंसलर का जज्बा
कलेक्ट्रेट के कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी समेत महिला कल्याण उपनिदेशक श्रुति शुक्ला ने 26 मेहनती वीमेन काउंसलर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी ने वीमेन काउंसलरों की इस पहल का स्वागत भी किया.

प्रदेश में 'मिशन शक्ति' है बहुत महत्वपूर्ण
महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर और मौजूद गणमान्य लोगों ने कहा कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के साथ स्वालंबन के दृष्टिगत 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है. महिलाओं को मानसिक रूप से स्वस्थ और स्वावलंबी बनने के लिए ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इस अहम कार्य मे वीमेन काउंसलर की बड़ी अहम भूमिका है.

इन हेल्पलाइन से महिलाएं ले सकती हैं मदद
1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा पर महिलाएं किसी भी समय शिकायत दर्ज करा सकती हैं. जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा की 'मिशन शक्ति' जागरूकता कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details