उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: संवासिनी बालिका गृह से भागी 2 नाबालिग लड़कियां, डीएम ने दिए जांच के आदेश - कानपुर ताजा खबर

यूपी के कानपुर के संवासिनी बालिका गृह से दो बालिकाओं के फरार होने के मामले पर डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. फरार होने वाली लड़कियों में एक आगरा और दूसरी इटावा की रहने वाली है.

संवासिनी बालिका गृह से भागी 2 नाबालिग लड़कियां
संवासिनी बालिका गृह से भागी 2 नाबालिग लड़कियां.

By

Published : Sep 10, 2020, 4:21 AM IST

कानपुर: जिले के संवासिनी बालिका गृह फिर विवादित सावालों के कटघरे में है. बुधवार को दो नाबालिग लड़कियां संवासिनी गृह से फरार हो गईं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अब संवासिनी गृह प्रशासन ने स्वरूप नगर थाने में दोनों नाबालिग लड़कियों के भागने की तहरीर दी है. फरार होने वाली लड़कियों में एक आगरा और दूसरी इटावा की रहने वाली है.

  • कानपुर के संवासिनी बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियां फरार.
  • इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

कानपुर के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में बुधवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब दो लड़कियां यहां से भाग गईं. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. दरअसल, ये दोनों लड़कियां 4 तारीख को यहां पर लाई गई थीं. इनमें से एक इटावा की है और एक आगरा की है. फिलहाल यह किस वजह से यहां से भागी, इसका कारण साफ नहीं हो पाया है. मगर कानपुर के संवासिनी गृह में आए दिन लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आते हैं. इसके चलते लड़कियां कई बार यहां से भाग चुकी हैं. घटना के बाद हमेशा मामले की जांच के आदेश होते हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता.

इस बार भी लड़कियों के भागने से बालिका गृह में हड़कंप मच गया. अब पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर बिना किसी सहमति के और मिलीभगत के लड़कियां कैसे भाग गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details