कानपुर : जिले के ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां ग्रामीण जांच कराने से भी डर रहे हैं. जिन गांवों में रैपिड जांच हुई तो उसमें कई लोग पॉजिटिव पाए गए. इससे अब ग्रामीणों में दहशत है. जिला अधिकारी ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हाथीपुर गांव का औचक निरीक्षण किया. वहां, उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से जानकारी ली. उन्होंने कोविड-19 ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गांव में जल्द से जल्द सबका वैक्सीनेशन कराया जाए. कहा कि गांव को रोज सैनिटाइज किया जाए और जांच भी बढ़ाई जाए.
कई लोग मिल चुके हैं पॉजिटिव
बता दें कि हाथीपुर गांव में हाल ही में कई लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, अभी कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वह सब होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. गांव में दहशत है. लोग घरों के बाहर निकलने से डर रहे हैं. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरूवार को गांव का निरीक्षण किया. लोगों को आश्वस्त किया कि वह डरें नहीं.