उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डीएम ने की रक्तदान की अपील, खून लेने जाएगी मेडिकल वैन - kanpur mayor

यूपी के कानपुर में लॉकडाउन के चलते अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ब्लड की कमी हो रही है. इसके चलते जिलाधिकारी ने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.

etv bharat
महापौर प्रमिला पांडेय ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

By

Published : Apr 12, 2020, 9:21 AM IST

कानपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. लोगों से अपील की गई है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती मरीजों के सामने अब खून की कमी की सबसे ज्यादा समस्या आ रही है क्योंकि ब्लड देने के लिए लोग आ नहीं पा रहे हैं. इस वजह से इलाज में बड़ी समस्या हो रही है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने पूरे शहर वासियों से अपील की है कि लोग ब्लड देने के लिए आगे आएं. इसके लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मदद से एक मेडिकल टीम और ब्लड वैन तैयार कराई है जो लोगों के पास जाएगी. कोई व्यक्ति स्वेच्छा से अपना ब्लड देना चाहे दे सकेगा.

रक्तदान करते हुए व्यक्ति

रक्तदान शिविर का किया आयोजन

शनिवार को नौबस्ता के बसंत बिहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ करने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय, डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंत देव तिवारी पहुंचे. रक्तदान शिविर के आयोजन में करीब 100 से ज्यादा लोगों ने इस महादान का हिस्सा बने और रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाएं

जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है. इस संकट की घड़ी में किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि किसी का जीवन बहुत अहम होता है. दूसरों को जीवन देने के लिए आप सभी रक्तदान करें और इस महादान का हिस्सा बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details