कानपुरः अंकलेश्वर गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को विभिन्न जनपदों के निवासियों को लेकर कानपुर पहुंची. डीएम व एसएसपी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आए हुए यात्रियों से उनका हाल पूछा और उनको सारी व्यवस्था मिल रही है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली.
डीएम और एसएसपी ने लिया कानपुर रेलवे स्टेशन का जायजा
यूपी में अंकलेश्वर गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन विभिन्न जनपदों के निवासी को लेकर कानपुर पहुंची. इस दौरान कानपुर के डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी श्री अनंत देव ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजने हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है. यात्रियों को संबंधित बसों से सुव्यवस्थित तरीके से भेजने हेतु मजिस्ट्रेट, अधिकारी, कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. कर्मियों ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उन्हें बसों में बैठाकर रवाना किया.
डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों, मजदूरों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए अन्य राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलवाया है. यात्रियों को बसों से उनके स्थानों के लिए रवाना किया गया है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक लीटर पानी की बोतल तथा भोजन का पैकेट वितरित किया गया.