उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डीएम और एसएसपी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

कानपुर के डीएम और एसएसपी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन क्षेत्रों की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़ कर अन्य समस्त दुकानें और बाजार बन्द मिले.

kanpur district magistrate
कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन घोषित किया गया है

By

Published : Jul 21, 2020, 10:43 PM IST

कानपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी दिनेश कुमार ने कंटेनमेंट जोन और 10 थाना क्षेत्रों में हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कराते हुए कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों के सैम्पल लिए जाएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बीमारी के लक्षण को छिपाएं नहीं बल्कि उसको बताएं, जिससे उसके होने वाले खतरे से वह बच सकें.

डीएम ने कहा कि कोई भी समस्या हो तो कंट्रोल रूम के 18001805159 नंबर पर सम्पर्क कर उसका समाधान पूछें और डॉक्टरों के सम्पर्क में रहें. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है. कोरोना के लक्षण आने पर 18001805159 नंबर पर बताएं. सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम आइसोलेशन किये जाने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी क्षेत्रों में सर्विलांस टीमों द्वारा घर-घर सर्वे करते हुए शहर के 12 अलग-अलग सीएचसी, पीएचसी तथा सरकारी अस्पतालों में सैंपल लिया जा रहा है. डीएम ने चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के साथ-साथ मास्क ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाएं. लोगों को जागरूक करें कि बिना मास्क के कहीं भी ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details