उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: DM और SSP ने लिया लॉकडाउन का जायजा, लोगों से की घरों में रहने की अपील - कोरोना खबर

कानपुर में डीएम के साथ डीआईजी शुक्रवार को लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने की सलाह दी.

सीतापुर में लॉकडाउन
जिलाधिकारी ने लोगों से घर में रहने की अपील की

By

Published : Mar 28, 2020, 12:39 PM IST

कानपुर: देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. शुक्रवार को जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लॉकडाउन का जायजा लिया. दुकानदारों और स्थानीय लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील भी की.

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी शुक्रवार को लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने फूलबाग, कलेक्टर गंज, बादशाही नाका और बड़ा चौराहा समेत सब्जी मंडी का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने फल, सब्जी और अन्य दुकानदारों को भी बिक्री करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए. वहीं स्थानीय लोगों से लॉकडाउन के वक्त घर में रहने की अपील की गई.

डीएम और डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को कालाबाजारी न करने की सख्त हिदायद दी. डीएम ने दुकानदारों से कहा कि अगर कोई दुकानदार लिखित रेट से ज्यादा पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुकानदारों से होम डिलीवरी को बढ़ावा देने के लिए भी कहा गया.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना वायरस: हाथरस में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details