उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डीएम और डीआईजी ने हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिन पंद्रह जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को सील किया गया है, उसमें कानपुर भी शामिल है. जिले के 13 इलाकों को रेड जोन और हॉटस्पॉट बनाया गया है, जहां पर पूरी तरीके से किसी का भी आवागमन प्रतिबंधित है.

dm and dig inspection in kanpur
हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण

By

Published : Apr 10, 2020, 6:40 PM IST

कानपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महानगर के 13 इलाकों को रेड जोन और हॉट स्पॉट बनाया गया है, जहां पर पूरी तरीके से किसी का भी आवागमन प्रतिबंधित है. पुलिस रातों-दिन इन क्षेत्रों में पहरेदारी कर रही है. शुक्रवार को जिला अधिकारी और डीआईजी ने हॉट स्पॉट एरिया में पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि को देखा.

लॉकडाउन का करें पालन
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंत देव लगातार रेड जोन एरिया का निरीक्षण कर लोगों के हाल चाल ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जब तक आप लोग अपने घरों में है तब तक सुरक्षित हैं. इसलिए लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है.

आईआईटी कानपुर से लिए गए हैं ड्रोन
चिन्हित किये गए हॉट स्पॉट एरिया में ड्रोन कैमरा उड़ाकर निगरानी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कानपुर आईआईटी से ड्रोन कैमरा लिया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी और डीआईजी की इस मेहनत को देखते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन हाजी सलीस ने शॉल भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details