कानपुर: जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सीएमओ और जिला मजिस्ट्रेट के साथ गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल का आज फिर से औचक निरीक्षण किया. कुछ ही दिन के अंदर रीजेंसी अस्पताल का डीएम ने दूसरी बार निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों से बातचीत कर व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की.
कानपुर: रीजेंसी हॉस्पिटल का जिलाधिकारी ने दूसरी बार किया दौरा - कानपुर अस्पताल
यूपी के कानपुर में जिलाधिकारी आलोक तिवारी का प्राइवेट अस्पतालों को लेकर एक्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में आज फिर गोविंद नगर के रीजेंसी हॉस्पिटल में अपने लाव लश्कर के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां जिलाधिकारी ने कोरोना मरीजों के परिजनों से इलाज को लेकर बातचीत भी की.
दरअसल, गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों से तय रकम से ज्यादा की वसूली हो रही थी. ये शिकायतें लगातार डीएम आलोक तिवारी तक पहुंच रही थी. जिसकी जानकारी पर कुछ दिन पहले भी डीएम और सीएमओ ने अस्पताल में जाकर हिदायत दी थी. जिसके बाद आज जिला अधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ एक बार फिर रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे.
जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया की पहले निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां पाई गई थीं उनमे सुधार है. अस्पताल के आईसीयू में बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है. साथ ही पिछले 9 दिनों से अस्पताल में कोरोना के चलते किसी की भी मौत नहीं हुई है, और न ही बिल को लेकर किसी ने अस्पताल में हंगामा किया है. दरअसल इसी हॉस्पिटल में अभी कुछ दिनों पहले इलाज के नाम पर ज्यादा पैसा लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिस पर जिलाधिकारी और सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन को हिदायत दी थी.