कानपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों से इलाज के नाम पर मनमानी वसूली करने वाले निजी अस्पतालों की जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को कानपुर के गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में डीएम आलोक तिवारी ने औचक निरीक्षण किया. हाल ही में रीजेंसी अस्पताल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें इलाज के नाम पर ज्यादा पैसा वसूले जाने की बात हो रही थी.
रीजेंसी हॉस्पिटल पर हैं ये आरोप-
- कोराना मरीजों से इलाज के नाम पर वसूले जा रहे अधिक रुपये
- जिलाधिकारी ने कोरोना मरीजों के परिजनों से की मुलाकात
- रीजेंसी अस्पताल प्रबंधन को कार्यशैली सुधारने के लिए डीएम ने दी हिदायत
वीडियो वायरल होने के बाद से ही जिलाधिकारी आलोक तिवारी का प्राइवेट अस्पतालों का दौरा जारी है. आरोप है कि रीजेंसी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज करने के नाम पर अधिक रकम वसूली जा रही है, जिसकी शिकायतें लगातार कानपुर डीएम आलोक तिवारी तक पहुंच रही थीं, जिसके चलते डीएम ने रीजेंसी अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की.
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में जो भी खामियां पाई गई हैं, उनको नोट कर लिया गया है. संबंधित शिकायतों की जांच कराई जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि सरकार के पास इतने बेड या अस्पताल नहीं है, जो कोरोना मरीजों का इलाज कर सकें. लिहाजा हमें निजी अस्पतालों की मदद चाहिए. बहरहाल निरीक्षण कर अस्पतालों को बेहतर इलाज करने की चेतावनी दी जा रही है, लेकिन कुछ अस्पतालों में खामियां मिल रही हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि गोविंद नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल पर कार्रवाई हो सकती है. हालांकि डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है.