कानपुर : हर आम आदमी का सपना होता है कि वह अपने बनाए आशियाने में परिवार के साथ रह सके. इसके लिए लोग हमेशा परेशान रहते हैं कि उन्हें कम बजट में कोई भूखंड इस तरह का मिल जाए, जिसमें किसी तरह का झंझट न हो. ऐसे लोगों को दिवाली पर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने तोहफा दिया है. केडीए 287 ऐसे भूखंड लेकर आया है, जो आवेदक को बाऊंड्रीयुक्त मिल सकेंगे. यह प्लॉट्स भी शहर में ही मिलेंगे. केडीए वीसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के देहली सुजानपुर, बर्रा समेत कई अन्य क्षेत्रों में लोग अपनी पसंद का प्लॉट ले सकते हैं. प्लॉट की न्यूनतम कीमत 9.41 लाख रुपये है. इसके अलावा 47.54 लाख रुपये अधिकतम कीमत रखी गई है. केडीए की वेबसाइट पर इन प्लॉट्स की जानकारी ली जा सकती है.
ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन
केडीए अफसरों ने बताया कि प्लॉट के लिए आवेदक को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदक अपनी पसंद का प्लॉट बुक करा सकता है. जो अन्य नियम व शर्तें हैं, उनकी जानकारी भी ऑनलाइन मिल जाएगी. यानी प्लॉट लेने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. वहीं आवेदक को ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प भी मिलेगा. अपने आशियाने का सपना घर बैठे ही पूरा हो सकेगा.
माफिया से कब्जा मुक्त जमीन पर बनाए भूखंड
केडीए अफसरों ने दावा किया है कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी भू माफिया से कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर भूखंड तैयार किए गए हों. यही नहीं इन भूखंडों पर आवेदक को बाऊंड्री बनाकर भी केडीए की ओर से दी जा रही है. आवेदक को भूखंड लेने के बाद केवल निर्माण कार्य कराना होगा.
इन योजनाओं में मिल सकेंगे भूखंड
हाईवेसिटी पॉकेट सी- आवासीय योजना
श्रेणी- बी, कुल क्षेत्रफल: 200 वर्गमीटर संख्या: 37, मूल्य: प्रतिभूखंड 47.54 लाख रुपये