उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली का उपहार : कानपुर शहर में सिर्फ नौ लाख रुपये में मिल रहे प्लॉट, घर बैठे बुक कराएं - कानपुर विकास प्राधिकरण

अपना आशियाना बनाने की चाहत रखने वालों को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने दिवाली का उपहार (diwali gift) दिया है. लोग सिर्फ 9.41 लाख रुपये में शहर में प्लॉट (plot in city) ले सकते हैं. ये प्लॉट भी केडीए बाऊंड्री के साथ देगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:39 AM IST

कानपुर : हर आम आदमी का सपना होता है कि वह अपने बनाए आशियाने में परिवार के साथ रह सके. इसके लिए लोग हमेशा परेशान रहते हैं कि उन्हें कम बजट में कोई भूखंड इस तरह का मिल जाए, जिसमें किसी तरह का झंझट न हो. ऐसे लोगों को दिवाली पर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने तोहफा दिया है. केडीए 287 ऐसे भूखंड लेकर आया है, जो आवेदक को बाऊंड्रीयुक्त मिल सकेंगे. यह प्लॉट्स भी शहर में ही मिलेंगे. केडीए वीसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के देहली सुजानपुर, बर्रा समेत कई अन्य क्षेत्रों में लोग अपनी पसंद का प्लॉट ले सकते हैं. प्लॉट की न्यूनतम कीमत 9.41 लाख रुपये है. इसके अलावा 47.54 लाख रुपये अधिकतम कीमत रखी गई है. केडीए की वेबसाइट पर इन प्लॉट्स की जानकारी ली जा सकती है.

कानपुर में अपना आशियाना बनाने का सुनहरा मौका.

ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन

केडीए अफसरों ने बताया कि प्लॉट के लिए आवेदक को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदक अपनी पसंद का प्लॉट बुक करा सकता है. जो अन्य नियम व शर्तें हैं, उनकी जानकारी भी ऑनलाइन मिल जाएगी. यानी प्लॉट लेने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. वहीं आवेदक को ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प भी मिलेगा. अपने आशियाने का सपना घर बैठे ही पूरा हो सकेगा.

माफिया से कब्जा मुक्त जमीन पर बनाए भूखंड

केडीए अफसरों ने दावा किया है कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी भू माफिया से कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर भूखंड तैयार किए गए हों. यही नहीं इन भूखंडों पर आवेदक को बाऊंड्री बनाकर भी केडीए की ओर से दी जा रही है. आवेदक को भूखंड लेने के बाद केवल निर्माण कार्य कराना होगा.

इन योजनाओं में मिल सकेंगे भूखंड
हाईवेसिटी पॉकेट सी- आवासीय योजना
श्रेणी- बी, कुल क्षेत्रफल: 200 वर्गमीटर संख्या: 37, मूल्य: प्रतिभूखंड 47.54 लाख रुपये

देहली सुजानपुर आराजी संख्या- 2041 आवासीय योजना
श्रेणी क्षेत्रफल संख्या मूल्य
ए 112.50 वर्गमीटर 06 21.17 लाख रुपये
बी 72 वर्गमीटर 21 13.55 लाख रुपये
सी 50 वर्गमीटर 21 09.41 लाख रुपये

सकरापुर आवासीय योजना
श्रेणी क्षेत्रफल संख्या मूल्य
ए 200 वर्गमीटर 06 35.16 लाख रुपये
बी 112 वर्गमीटर 78 19.68 लाख रुपये
सी 72 वर्गमीटर 13 12.65 लाख रुपये

बर्रा-6 में स्थित योजना
कुल क्षेत्रफल संख्या मूल्य
50 वर्गमीटर से 200 वर्गमीटर 29 10.50 लाख से 57.20 लाख रुपये तक

केयूडीपी , सेक्टर-बी (प्रेरणा बिहार)
कुल क्षेत्रफल संख्या मूल्य
81 वर्गमीटर से 102 वर्गमीटर 34 17.50 लाख से लेकर 44.50 लाख रुपये तक
यूपीयूडी-

कुल क्षेत्रफल संख्या मूल्य
50 वर्गमीटर से 82 वर्गमीटर 42 10.50 लाख से 17.50 लाख रुपये तक

केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी के मुताबिक कानपुर के सभी लोगों के लिए दीपावली पर 250 से अधिक भूखंड खरीदने का मौका तोहफे के रूप में दिया जा रहा है. आवेदक भूखंड खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, पहली बार हम अतिक्रमण मुक्त बाऊंड्रीयुक्त प्लॉट मुहैया कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में घर खरीदना हुआ आसान, केडीए दे रहा सस्ते दामों में फ्लैट, जानिए क्या है कीमत

यह भी पढ़ें : कानपुर समेत कई शहरों में निवेशकों को निवेश का मौका देगा विकास प्राधिकरण

Last Updated : Nov 10, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details