उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निशमन के अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडलायुक्त ने किया सम्मानित - कानपुर कार्डियोलॉजी में लगी आग

कानपुर में कार्डियोलॉजी में लगे आग से सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले अग्निशमन के अधिकारियों व कर्मचारियों सम्मानित किया गया. शुक्रवार को मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया.

पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित.
पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित.

By

Published : May 22, 2021, 9:44 AM IST

कानपुर: मंडल आयुक्त डॉ. राजशेखर व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके अग्निशमन एवं जीवन रक्षक कार्य के लिए बधाई दी.

कार्डियोलॉजी मेंं लगी भीषण आग
बता दें कि कानपुर महानगर में बीते दिनों कार्डियोलॉजी में भीषण आग लग गई थी. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं सैकड़ों लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा लिया था. इसमें अग्निशमन विभाग के कई कर्मचारी झुलस भी गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस आग पर काबू पाया था.

इसे भी पढ़ें :कानपुर: जूते की सोल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

विभाग के इसी बहादुरी काम को देखकर मंडल आयुक्त डॉ. राजेशेखर व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया. इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कार्य की प्रशंसा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details