उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के लाइफट्रॉन हॉस्पिटल में डीएम ने मारा छापा, कई खामियां मिलीं - डीएम ने अस्पताल में मारा छापा

यूपी के कानपुर जिले में डीएम आलोक तिवारी ने एक अस्पताल में छापा मारा. इस दौरान उन्हें वहां कई कमियां मिली, जिसके बाद उन्होंने सीएमओ को सभी कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

कानपुर के लाइफट्रॉन हॉस्पिटल में डीएम ने मारा छापा
कानपुर के लाइफट्रॉन हॉस्पिटल में डीएम ने मारा छापा

By

Published : Sep 1, 2020, 9:12 PM IST

कानपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने की कई शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने मंगलवार को कल्याणपुर की लाइफट्रॉन हॉस्पिटल में छापा मारा. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के तमाम दस्तावेज खंगाले. वहीं उन्हें कई खामियां भी मिलीं. जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के आदेश देते हुए जल्द ही रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने मंगलवार सुबह केशवपुरम स्थित लाइफट्रॉन हॉस्पिटल में छापा मारा. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की तमाम दस्तावेज खंगाले. वहीं, उन्हें कोविड ट्रीटमेंट के स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल में कई खामियां मिलीं. हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर भी नहीं मिले. इस पर जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल संचालक को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कोर्ट प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए.जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही मरीजों का इलाज किया जाए. किसी भी दशा में ओवर बिलिंग नहीं होनी चाहिए. जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल की मिली खामियों पर सीएमओ अनिल मिश्रा को जांच के आदेश देते हुए जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा है. छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और सीएमओ अनिल मिश्रा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details