उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जिलाधिकारी ने सील किए गए हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया

कानपुर में जिलाधिकारी ने सील किए गए हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि लोगों का ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कराया जा रहा है साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि अगर उनकी अपनी तबीयत खराब लगती है तो स्वयं आकर अपनी जांच करा लें.

कानपुर में जिलाधिकारी ने सील किए गए हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया
कानपुर में जिलाधिकारी ने सील किए गए हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया

By

Published : Apr 9, 2020, 9:01 PM IST

कानपुर : यूपी में कानपुर समेत 15 जिलों के हॉट स्पॉट सील कर दिए गए हैं. सील किए गए हॉट स्पॉट इलाकों में की गई तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी, एसएसपी और इनकी टीम. मुंशी पुरवा इलाके को बैरिकेडिंग लगाकर सील किया जा चुका है. जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि लोगों का ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कराया जा रहा है साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि अगर उनकी अपनी तबीयत खराब लगती है तो स्वयं आकर अपनी जांच करा लें. वहीं लोगों को खाने पीने की असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर खाने पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है. पूरे इलाके को लगातार सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.

कानपुर में जिलाधिकारी ने सील किए गए हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया

प्रदेश के 15 जिलों में उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है जहां 6 या उससे अधिक संक्रमित मरीज हैं. इन हॉटस्पॉट को फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान यहां कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध रहेगा. घर के बाहर कदम रखने पर पाबंदी होगी. हर आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी की जाएगी.




ABOUT THE AUTHOR

...view details