कानपुरःजिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं लेकिन संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. न केवल रोजाना हजारों रोगी सामने आ रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड मौतों से भी कानपुर महानगर में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसी चिंताजनक स्थिति में शुक्रवार को कानपुर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने प्राइवेट कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
निरीक्षण के लिए औचक पहुंचे
जिलाधिकारी कानपुर नगर की ओर से कोविड प्राइवेट फैसिलिटी फार्च्यून हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां भर्ती मरीजों की संख्या के विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि वतर्मान में 69 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों को कॉल करके जानकारी ली कि अस्पताल द्वारा किए जा रहे ईलाज से वह सन्तुष्ट हैं की नहीं. इस पर परिजनों ने अवगत कराया गया की वह ईलाज से संतुष्ट हैं. जिलाधिकारी ने उनसे पूछा कि आपके मरीज के विषय में जानकारी अस्पताल प्रशासन देता है कि नहीं, इस पर परिजनों ने कहा कि मरीज से भी बात होती है और अस्पताल प्रशासन भी स्थिति के विषय में भी बताते हैं.