उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

जिलाधिकारी ने जिले के कई पीएचसी और सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह कोई कमी न रहे और आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके और किसी प्रकार की लापरवाही न हो.

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 5, 2019, 11:24 PM IST

कानपुरः महानगर के अर्बन हेल्थ सेंटर में सुविधाओं की जानकारी के लिए जिलाधिकारी ने सीएचसी और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. चिकित्सा केंद्रों में मिली खामियों से डीएम भड़क उठे. उन्होंने डॉक्टरों को उनकी कार्यप्रणाली सुधारने को कहा साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं पर हुआ निरीक्षण :

  • कानपुर,शासन की मंशा स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह कोई कमी न रहे आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले सके.
  • समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों, पीएचसी, सीएचसी, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी समय से प्रारम्भ हो विशेष तौर पर सफाई का ध्यान रखा जाये.
  • अस्पताल परिसर में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव होता रहे, दवा की कमी न रहे.
  • वहां तैनात फार्मिसिस्ट द्वारा दवा के रख रखाव, स्टॉक रूम को मेनटेन नहीं किया गया.
  • जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रावतपुर के पीएचसी में लेडी डॉक्टर अनिता चौधरी के अपने ओपीडी समय से 2 घण्टे देरी से आने पर कार्रवाई की.
  • जिलाधिकारी ने देखा कि बेड टूटा हुआ था, चादर गन्दी थी, उसी रूम में ही मच्छर मारने वाली दवा रखी हुई उसी रूम में ऑक्सीजन सिलेण्डर भी रखा था.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त स्वास्थ केन्द्रों, पीएचसी ,सीएचसी, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी समय से प्रारम्भ हो सके. विशेष तौर पर सफाई का ध्यान रखा जाये.जिलाधिकारी ने पूठा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर कैसे चालू किया जाता है. उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि उसे खोलने के लिए रिंच नहीं है. जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप की कार्य प्रणाली बहुत खराब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details