कानपुरः महानगर में लगातार कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है. रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं तो रिकॉर्ड मौतों से हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने में पूरी क्षमता के साथ जुटा हुआ है. रोज हाई लेवल की बैठक हो रही है.
जिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अब काम छोड़ने के लिए कह रहे हैं. कानपुर के कुछ अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ ने कहीं बीमारी का बहाना बताकर तो कहीं आइसोलेशन के नाम पर अस्पताल नहीं जा रहे हैं. फैमिली अस्पताल में तीन पैरामेडिकल स्टाफ छुट्टी पर चले गए हैं. कुछ ऐसा ही हाल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी है. यहां पर दो नर्से कोरोना के लक्षण पर आइसोलेशन के नाम पर छुट्टी पर गई हुई हैं.