कानपुर: महानगर के बाबू पुरवा यतीमखाना इलाके में बीते दिनों हुए नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ हिंसा प्रदर्शन के बाद अब बवालिया और दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रशासन बवालियों की सूची तैयार कर रहा है. इसके बाद उपद्रव के समय सरकारी और निजी संपत्ति का जो भी नुकसान हुआ है उसकी रकम उपद्रवियों से वसूली जाएगी.
कानपुर की हिंसा में क्षति की भरपाई उपद्रवियों से वसूलेगा जिला प्रशासन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिलाधिकारी ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की खोज शुरू कर दी है. उपद्रव के समय जिन लोगों ने सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था, उनसे उसकी वसूली की जाएगी.
मामले की जानकारी देते जिलाधिकारी.
उपद्रवियों से वसूली जाएगी क्षतिपूर्ति
- कानपुर में भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियां को जला दिया था.
- साथ ही कई सरकारी और प्राइवेट वाहनों को तोड़ डाला था.
- प्रशासन ने जब जांच कराई तो पता चला कि लगभग 10 लाख की निजी और सरकारी संपत्ति का नुकसान बवाल के दौरान हुआ है.
- जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि आरोपियों से नुकसान की भरपाई की जाएगी.
- आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.
- जिलों के नाम आते जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ वसूली की जाएगी.
- जिलाधिकारी ने बताया कि सीएए के विरोध में जिन प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी उनसे क्षतिपूर्ति के निर्धारण और निस्तारण के लिए रकम वसूली जाएगी.
इसे भी पढ़ें- CAA PROTEST: मऊ पुलिस ने 110 उपद्रवियों के जारी किए फोटो