कानपुर:नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर आरक्षण की तस्वीर साफ हो चुकी है. अब कुछ दिनों में ही अधिसूचना जारी हो जाएगी. इसी बीच शहर में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन (निर्वाचन) के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव में 11 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण भी करा लिया गया है. कुल 2190 पोलिंग पार्टियों को तैयार कर लिया गया है. जबकि 438 पोलिंग पार्टिंयां रिजर्व में रहेंगी. बैलेट से होने वाले मतदान के लिए 103 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं. इनके लिए 513 कर्मियों को लगाया गया है.
पांच कर्मी एक बूथ की हर गतिविधि पर रखेंगे नजर:नगर निगम में महापौर और पार्षद का चुनाव ईवीएम. जबकि नगर पंचायत और पालिका का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इसलिए ईवीएम से वोटिंग में एक बूथ में पांच कर्मचारी मौजूद रहेंगे. बैलेट से मतदान में एक पोलिंग पार्टी में चार कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके लिए 2190 पीठासीन अधिकारी मतदान कराएंगे.