उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय को लेकर टिप्पणी पर हंगामा, युवक के घर पर हुआ पथराव - कानपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी

यूपी के कानपुर में सोशल मीडिया पर एक युवक ने विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इससे गुस्साए लोगों ने युवक के घर पत्थरबाजी कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी.
कानपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी.

By

Published : Sep 18, 2020, 8:34 PM IST

कानपुर:बिल्हौर के मकनपुर कस्बे में एक युवक ने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इससे गुस्साए विशेष समुदाय के लोगों सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक के घर पत्थरबाजी की. मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस के आलाधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया. मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में तनाव को देखते हुए आरएएफ, पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.

कानपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी.

युवक के घर पर हुआ पथराव
बिल्हौर के मकनपुर कस्बे में एक युवक द्वारा विवादित पोस्ट डालने को लेकर क्षेत्र तनाव व्याप्त हो गया. इससे गुस्साए विशेष समुदाय के लोगों ने युवक के घर पर पथराव किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. एहतिहातन इलाके में आरएएफ, पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.

एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियोग्राफी के द्वारा माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी हैं सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details