कानपुर : शहर के मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में दो पक्षों का विवाद सामने आया, तो एक पक्ष की ओर से कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई. मामले में कई दिनों से विवाद की बातें सामने आ रही थीं. एक पक्ष का आरोप है, कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सोसाइटी का चुनाव करा लिया और किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने एफआईआर की पुष्टि कर दी है. थाना प्रभारी का कहना था, कि 'एफआईआर के मुताबिक एनआरआई हाइट्स रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का पंजीकरण तय समय पर कराया गया, लेकिन उसके बाद बोर्ड आफ मैनेजमेंट का गठन पदाधिकारियों ने अपनी मर्जी से कर लिया.'
सोसाइटी के खातों में लाखों रुपये के हेरफेर का है आरोप :जिस पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनका यह भी आरोप है कि अपनी मर्जी से पदाधिकारी बनने वालों ने सोसाइटी के खातों में लाखों रुपयों का हेरफेर किया. कई पदाधिकारियों ने मिलकर तो 20 लाख रुपये तक का गबन भी कर लिया. जब इसका विरोध शुरू हुआ तो पदाधिकारी विवाद करने लगे. दोबारा चुनाव न कराने की धमकी दी. फिर कोर्ट की चौखट पर जब मामला पहुंचा तो मुकदमा दर्ज करने के आदेश हो गए. मौजूदा समय में इस मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है.