उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दिखा तमंचे पे डिस्को, गोलियों की आवाज पर थिरके गन डांसर! - kanpur news

आधी रात को बजते तेज गानों के बीच दोनों हाथों में पिस्टल और फिर डांस. एक के बाद एक फायर, जो यह बताने के लिए काफी है कि कानपुर में इन गन डांसरों पर पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. इन दिनों डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

fgdfgjdfgd

By

Published : Jun 30, 2019, 3:34 PM IST

कानपुर:गन डांसरों के साथ हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक गन डांसर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसमें ये गन डांसर अपने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं.

कानपुर में दिखा तमंचे पे डिस्को.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यही गन डांसर हैं
  • गन डांसर काफी दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे.
  • घटना रेलबाजार इलाके की है, जहा गन डांसरों ने पिस्टल के दम पर हनक जमाई थी.
  • गन डांसर रियाज उर्फ अल्लाह रक्खा अपने साथी के साथ जा रहा था.
  • उसी वक्त पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी.
  • दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गन डांसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया.
  • रियाज पर नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details