कानपुर:देश और दुनिया में कानपुर की पहचान एक औद्योगिक नगरी के रूप में होती है. यहां का उद्योग जगत हमेशा से दुनिया के तमाम देशों में अपने उत्पादों को लेकर चर्चा में रहा है. बात पिछले दो सालों की करें तो कोरोना महामारी के दौर में उद्यमियों को बहुत अधिक आर्थिक क्षति हुई. मगर, शहर के तमाम उद्यमी ऐसे हैं जिन्होंने हार नहीं मानी. कोरोना कालखंड में अपने नए उद्यमों को स्थापित किया.
जिला उद्योग केंद्र से मिले आंकड़ों के मुताबिक शहर में सितंबर 2020 से मार्च 2022 तक 3332 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुईं है. इनमें 800 से अधिक जहां चमड़ा इकाइयां हैं. वहीं 700 से अधिक एग्रो फूड इकाइयां हैं. इसके अलावा 750 से अधिक रेडीमेड कपड़े की इकाइयां हैं. ऐसे में साफ है कि इन औद्योगिक इकाइयों के स्थापित होने से जहां हजारों की संख्या में रोजगार सृजित हुए है, वहीं शहर में उद्यमिता को बढ़ावा मिला है.