उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अब सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर डीआरआई टीम का छापा, जानिए वजह - सर्राफा कारोबारी के घर पर डीआरआई का छापा

कानपुर में मंगलवार को सर्राफा कारोबारी के ठिकाने पर डीआरआई की टीमों ने छापा मारा. इससे शहर के सोना-चांदी कारोबारियों में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई को मिर्जापुर में हुई सोने की चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Jul 26, 2023, 10:19 AM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले आयकर अफसरों ने शहर के नामचीन सोना-चांदी कारोबारी, एक बिल्डर समेत अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर अपनी कार्रवाई की थी. उसके बाद आयकर अफसरों की जांच थमती, उससे पहले मंगलवार को लखनऊ से आई डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्य इंटेलीजेंस (डीआरआई) टीम के अफसरों ने शहर के सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर अचानक से छापा मारा. जैसे ही कारोबारी के घर व दुकान के बाहर अफसरों की टीमें पहुंचीं तो हड़कंप की स्थिति हो गई. सर्राफा बाजार में तो इस कार्रवाई की सूचना आग की तरह फैल गई. किस कारोबारी के यहां छापा है, कौन कारोबारी है...? इस तरह के सवाल तमाम कारोबारी एक दूसरे से पूछते रहे.

अफसरों ने बताया कि नयागंज स्थित अन्नपूर्णा भवन में सोना-चांदी कारोबारी संजीव अग्रवाल के यहां साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई है. कई घंटे तक दस्तावेजों को देखने के बाद टीम के अफसर कारोबारी को अपने साथ भी ले गए. वहीं, कई अफसर देर रात तक प्रतिष्ठान में ही सोना-चांदी और दस्तावेजों की जांच करते रहे.

मिर्जापुर में हुई थी सोने की चोरी, उसी से जोड़कर देख रहे छापेमारी: नयागंज के व्यापारियों ने बताया कि डीआरआई अफसरों की टीमों ने जो छापा मारा, उसका कनेक्शन कुछ दिनों पहले मिर्जापुर में हुई चोरी से जुड़ा है. दरअसल, मिर्जापुर से सोने की एक बड़ी खेप कोलकाता जा रही थी. तभी डीआरआई अफसरों की टीम ने उस खेप को पकड़ लिया था. उस कार्रवाई में अफसरों को कई सोना-चांदी कारोबारियों के नाम मिल गए थे. ऐसे में अब सभी कारोबारियों से एक-एक कर पूछताछ की तैयारी है.

बुलियन कारोबारी और बिल्डर के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई:आयकर अफसरों ने शहर में कुछ दिनों पहले जिन सोना-चांदी कारोबारी और बिल्डर के यहां छापेमारी की थी, उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है. अफसरों का कहना है कि उन्होंने पांच दिनों तक छापेमारी के बाद अगले 60 दिनों तक कई कमरों में दस्तावेजों की जांच संबंधी कवायद शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें:रिटायर्ड इंजीनियर्स ने किया 100 करोड़ का घोटाला, पेंशन की जगह वेतन और भत्ते लेते रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details