कानपुर: महानगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वहीं शहर के 13 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तब्दील कर दिया गया है, जिनमें शहर के बेगमगंज, चमनगंज, अनवरगंज, पुली बाजार, मछरिया, बाबू पुरवा,और कर्नलगंज आदि क्षेत्र हैं. इन क्षेत्रों की निगरानी जिला प्रशासन लगातार ड्रोन के माध्यम से करवा रहा है.
कानपुर: डीआईजी ने किया हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण, ड्रोन के माध्यम से हो रही निगरानी - कानपुर में हॉटस्पॉट इलाके का निरीक्षण
यूपी के कानपुर में शनिवार को डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कर्नलगंज स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी लगातार की जा रही है.
शनिवार को डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कर्नलगंज स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी लगातार की जा रही है, जिनमें न ही तो कोई घरों से बाहर निकल सकता है और न ही छतों पर पहुंच सकता है.
अगर कोई व्यक्ति भी प्रशासन को सहयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां दवाइयों और जरूरी सामानों की सप्लाई कराई जा रही है. मेडिकल की टीम सर्वे कर रही है. पूरे क्षेत्र को सील किया जा चुका है.