उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर आपके पास है दमदार आइडिया, तो कानपुर IIT देगा दस लाख रुपया !

कानपुर आईआईटी के छात्र अब नौकरी के दबाव के बिना अपने आइडियाज के जरिए सफल उद्यमी बनेंगे और आईआईटी कानपुर इसमें उनकी मदद करेगा. आपको बता दें कि कानपुर आईआईटी में पहली बार डिफर प्लेसमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है.

आपके आइडिया पर आईआईटी कानपुर करेगा 10 लाख तक फंड.

By

Published : Sep 2, 2019, 8:54 PM IST

कानपुरः अब देश का कोई भी छात्र अगर उसके पास आइडिया है तो उसका कानपुर आईआईटी स्वागत कर रहा है. यहां पर डिफर प्लेसमेंट सिस्टम लागू किया किया जा रहा है. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने आइडिया पर दो साल तक शोध कर सकता है. आईआईटी की तरफ से उसको 10 लाख तक और प्रति महीने 50 हजार तक की फेलोशिप भी मिलेगी.

आपके आइडिया पर आईआईटी कानपुर करेगा 10 लाख तक फंड.


सिर्फ आपके पास होना चाहिए आइडिया
आइडिया पर शोध के दौरान IIT आपको अपना सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रयोग करने देगा. कैम्पस में रहने और आफिशियल काम करने की जगह देगा. विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा और फंडिंग भी करेगा. सिर्फ आपके पास आइडिया होना चाहिए. आइडिया में सफल नहीं होने पर दो साल बाद आप कम्पनियों द्वारा होने वाले प्लेसमेंट में भी बैठने का मौका दिया जाएगा जिससे आप नौकरी भी पा सकते हैं.


नौकरी के साथ उद्यमी बनने का मौका
आईआईटी कानपुर छात्रों को नौकरी के साथ उद्यमी बनने का भी मौका देगा. यह छात्रों के द्वारा आइडियाज मांगेगा और उन आइडियाज को स्टार्टअप तक पहुंचाने में मदद करेगा. आईआईटी इसके लिए उन आइडियाज को पूरा करने के लिए छात्रों को फेलोशिप देगा और फंडिंग भी उपलब्ध कराएगा.

इसे भी पढ़ेंः- कानपुर: प्रदेश के एक मात्र डिग्री कॉलेज को मिली यूनेस्को के इवेंट ऑफ वर्ल्ड मैप में जगह
पढ़ाई के दौरान नौकरी की चिंता खत्म
छात्रों को पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी की चिंता सताती है, लेकिन आईआईटी अब इस चिंता को दूर करेगा. अब छात्रों को एंटरप्रेन्योर बनने के लिए अग्रसर करेगा और इसके लिए आईआईटी छात्रों को विशेषज्ञ के साथ 50 हजार तक की फेलोशिप भी देगा. जिससे कि उन पर नौकरी करने का दबाव ना बने और वह उद्यमी बनने के अपने सपनों को पंख लगा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details