कानपुर: शहर में सोमवार देर रात चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर प्रथम में कुछ युवकों ने रंगदारी देने से मना करने पर एक घर के बाहर जमकर बम फोड़े और हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. युवक लगातार भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे थे. जैसे ही मोहल्ले में बमों की आवाज गूंजी तो हर घर के खिड़की-दरवाजे बंद हो गए. लेकिन, बेखौफ युवक लगातार बम फोड़ते रहे. मामले की जानकारी मिलने पर चकेरी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर जब पहुंची तो युवक वहां से धमकी देते हुए भाग निकले. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस टीम को बम के अवशेष व पेट्रोल की शीशी उपलब्ध कराईं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस मामले में एक हीरा कारोबारी से रंगदारी मांगने की बात सामने आई है. जिन युवकों ने बम फोड़े व फायरिंग की उनमें गोलू चंदेल, छोटू अन्ना, कल्लू केले वाला, रिक्की समेत कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. सभी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.