उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में डीजीपी मुकुल गोयल ने कोविड केयर अस्पताल का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल रविवार को कानपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुलिस लाइन में बनकर तैयार हुए कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ किया. इसी अस्पताल में कोरोना कि दूसरे लहर में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का इलाज किया गया था, जिसके बाद इसको उच्च लेवल का कोविड केयर अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया था.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गो
उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गो

By

Published : Aug 8, 2021, 2:18 PM IST

कानपुर : रविवार को डीजीपी मुकुल गोयल ने फीता काटकर पुलिस लाइन में कोविड केयर अस्पताल का अस्पताल का शुभारंभ किया. पुलिस लाइन में बने इसी अस्पताल में कोरोना कि दूसरे लहर में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का बेहतरीन इलाज किया गया था, जिसके बाद इसको उच्च लेवल का कोविड केयर अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया था. अब यह अस्पताल बनकर तैयार है.

डीजीपी मुकुल गोयल ने कोविड केयर अस्पताल का किया शुभारंभ
इस दौरान डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि कानपुर में बनाए गए इस अस्पताल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस लाइन में ऐसे अस्पताल तैयार कराए जाएंगे. उन्होंने इस अस्पताल की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही कोरोना काल में पुलिस लाइन में बने अस्पताल में किए गए कार्य की भी सराहना की. उन्होंने कोरोना काल में जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों को भी उन्होंने याद किया.

इसे भी पढ़ें-कैंसर अस्पताल में बिना चीर-फाड़ शुरू हुई सर्जरी, इस विधि से होगा कारगर इलाज

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि करोना काल में पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर काम किया है. चाहे कोई भी स्थिति रही हो पुलिसकर्मी कहीं भी पीछे नहीं हटे. डटकर संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में वह सबसे आगे खड़े दिखाई दिए हैं. चाहे पहली लहर हो या दूसरी लहर हो हर चुनौती का पुलिसकर्मियों ने जमकर सामना किया है. उन्होंने कहा कि अगर अब तीसरी लहर आती है तो यह अस्पताल पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को इलाज मुहैया कराएगा. इसके साथ ही आने वाले समय में इस अस्पताल को और बड़े लेवल पर विकसित किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मियों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ न जाना पड़े. डीजीपी ने कहा कि अब हर जिले की पुलिस लाइन में ऐसे अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा, ताकि महामारी में पुलिसकर्मी को इलाज मिलने में कोई समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details