कानपुर : महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को शहर के पान मसाला कारोबारी के घर व दुकान पर छापा मारा. छापे की जानकारी के बाद पूरे शहर में कारोबारियों व उद्यमियों के बीच हड़कंप मच गया. कारोबारी के गोदाम व आवास पर छापे के अलावा टीम के सदस्यों ने माल सप्लाई करने वाले दो अन्य कारोबारियों के यहां भी छापा मारकर दस्तावेज जुटाए.
सिविल लाइंस निवासी सर पान मसाला के संचालक ओमप्रकाश डालमिया के यहां डीजीजीआइ लखनऊ की टीम बुधवार शाम को पहुंची. इसी समय शहर के कई अन्य स्थानों पर टीम के सदस्यों ने कार्रवाई शुरू की. इसमें स्वरूप नगर स्थित कार्यालय, नयागंज स्थित उनके गोदाम में कागजात देखे गए. सर पान मसाला संचालक, पान मसाला के अलावा कई अन्य वस्तुओं को बनाते हैं. वहीं, पिछले करीब 10 माह से शहर में डीजीजीआइ की टीमें पान मसाला कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं. सबसे ज्यादा मामले कर चोरी के सामने आ रहे हैं. जीएसटी के आला अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक अफसरों के पास पहले से ही पान मसाला कारोबारी द्वारा की गई खरीद-बिक्री के सारे पेपर भी थे.