उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBCID डीजी का कानपुर दौरा, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर की बैठक - कानपुर की खबरें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीबीसीआईडी के डीजी वीरेंद्र कुमार मंगलवार को दौरे पर रहे. इस दौरान डीजी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानुन व्यवस्था की समीक्षा की.

डीजी सीबीसीआईडी का कानपुर दौरा.

By

Published : Oct 23, 2019, 12:14 PM IST

कानपुर:जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अनन्त देव समेत पुलिसकर्मियों के साथ कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बैठक की.

डीजी सीबीसीआईडी का कानपुर दौरा.

डीजी सीबीसीआईडी का कानपुर दौरा

  • शासन के निर्देश पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में नोडल अफसर बनाकर भेजा गया है.
  • डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार को कानपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
  • डीजी ने बताया कि इसका मूल उद्देश्य यह है कि जिलों में ऐसे अधिकारी को भेजा जाए, जो दिन प्रतिदिन निष्पक्ष तरह से शासन को रिपोर्ट दे सकें.
  • भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो और जनता को संतुष्ट करने के लिये सही और निष्पक्ष कार्यवाई हो.

आज यहां आल अधिकरियों से भूमाफियाओं,अपराधियों, रिवार्डी अपराधी और ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बात की गई है. शासन की मंशा है कि किसी भी सूरत में निर्दोष को परेशान न किया जाए और अपराधों पर लगाम लगाई जाए.
-वीरेंद्र कुमार, डीजी सीबीसीआईडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details