कानपुर:महाशिवरात्रि के दिन गंगा किनारे परमट मंदिर में आनंदेश्वर बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. भक्तों की मानें तो उनका कहना है कि आन्देश्वर बाबा का दर्शन जो कोई भी एक बार कर लेता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
लोगों की मानें तो वहां एक आनंदी नाम की गाय हुआ करती थी, जो जब भी गंगा किनारे पहुंचती थी तो एक नियत स्थान पर उसके थनों से दूध निकलने लगता था. जिज्ञासावश जब ग्रामीणों ने वहां खुदाई कराई तो वहां पर बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग निकला तब से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी. उसके बाद से इस मंदिर का नाम आनंदेश्वर धाम पड़ गया.
दर्शन करने से बरसती है महादेव की कृपा
यहां के भक्तों का कहना है कि इस पावन दिन पर आनंदेश्वर बाबा सभी भक्तों को आनंद पहुंचाते हैं. लोगों का कहना है कि जितनी भीड़ आनंदेश्वर बाबा धाम में होती है, उतनी शायद ही जिले के किसी और ज्योर्तिलिंग मंदिर में होती होगी.