कानपुर:वृंदावन से कानपुर पहुंचे देवकीनंदन महाराज की कथा का शुभारंभ रविवार से हो गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार कानपुर की धरती पर (मोतीझील स्थित मैदान) सावन के महीने में जहां शिवमहापुराण कथा होगी. वहीं, एक ऐसा ऐतिहासिक काम होगा, जिसे लोग सालों तक याद रखेंगे. बोले, कथा के साथ ही यहां पहली बार 11 लाख शिवलिंग का निर्माण कराया जाएगा.
देवकीनंदन महाराज का कहना है कि शिवलिंग का निर्माण होने से सारे कष्ट मिटते हैं और सुख संपदा आती है. वहीं, जिन लोगों को किसी चीज का लोभ नहीं, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान देवकीनंदन बोले, जो कानपुर में सनातनी हैं और हिंदू प्रेमी हैं वह शिवमहापुराण की कथा सुनें. शिवलिंग निर्माण में अपना योगदान दें.
ज्ञानवापी सर्वे पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस:देवकीनंदन महाराज से जैसे ही यह सवाल पूछा गया कि ज्ञानवापी सर्वे को लेकर आप क्या कहना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया. लेकिन, जोर देकर कहा कि ज्ञानवापी सर्वे पर बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उन्हे इस मामले में बहुत कुछ कहना है.