कानपुर: बिल्हौर जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 और बर्ड फ्लू के प्रभावी रहते इस साल मकनपुर में मनाया जाने वाला ऐतिहासिक मेला स्थगित किया गया. बसंत पर्व के चलते मंगलवार को स्थगित मेले में जायरीनों का हुजूम लगा रहा. मेले में बसंत पंचमी का दिन अहम माना जाता है. इस दिन जायरीनों की बड़ी तादाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भारी पड़ती नजर आई.
थाना क्षेत्र में मकनपुर स्थित जिन्दा शाह मदार की दरगाह पर प्रत्येक वर्ष ऐतिहासिक मेला लगता है. यह मेला इस वर्ष कोविड-19 और बर्ड फ्लू संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया था.
बसंत पंचमी के अवसर पर भोर से ही जायरीनों के जत्थे मेला पहुंचते दिखाई पड़ने लगे. देखते ही देखते जायरीनों की बड़ी तादाद प्रशासन की रोक पर हावी हो चली. मकनपुर पहुंचने वाले कई रास्तों पर भीषण जाम की स्थिति नजर आई हालांकि बड़ी संख्या में पहुंच रहे जायरीनों को रोकने के लिए कई जगह रूट डायवर्ट किए गए. इस दिन को परंपरा के तौर पर मेले के लिए खास दिन माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन यहां बच्चों के मुंडन, ईशन नदी पर नहाने जैसी कई परंपरा बुलंदी पर रहती है और दरगाह पर माथा टेकने की बड़ी तादाद में जायरीन उमड़ते है. इस वर्ष मेले पर प्रशासन की रोक के बावजूद जायरीनों की आस्था पर रोक नहीं लगाई जा सकी.