उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डाक टिकट पर माफियाओं की फोटो जारी करने पर डिप्टी पोस्टमास्टर निलंबित - डाक टिकट पर माफियाओं की फोटो

यूपी के कानपुर जिले में प्रधान डाकघर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और माफिया मुन्ना बजरंगी की फोटो टाक टिकट पर जारी की गई थी. इस मामले में डिप्टी पोस्टमास्टर शिवकुमार यादव को भी निलंबित किया गया है.

डाक टिकट पर माफियाओं की फोटो जारी करने पर डिप्टी पोस्टमास्टर निलंबि
डाक टिकट पर माफियाओं की फोटो जारी करने पर डिप्टी पोस्टमास्टर निलंबि

By

Published : Dec 31, 2020, 1:55 PM IST

कानपुर: जिले के प्रधान डाक घर से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और माफिया मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी करने के मामले में डिप्टी पोस्टमास्टर शिवकुमार यादव को भी निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले बिना आईडी प्रूफ के माफियाओं के टिकट बनाने पर डाक सहायक रजनीश को सस्पेंड किया जा चुका है. प्रवर अधीक्षक हिमांशु मिश्रा ने निलंबन की कार्रवाई के बाद अब दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है.

बिना जांच जारी कर दिए थे माफियाओं के डाक टिकट

डिप्टी पोस्टमास्टर शिवकुमार यादव फिलैटली विभाग के प्रभारी थे. आरोप है कि उन्होंने ने बिना जांच किए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम पर टिकट बनाने के फॉर्म की न तो जांच की, जबकि आवेदक की आईडी प्रूफ भी नहीं लिया गया, जिसके चलते बड़ी लापरवाही के आरोप में प्रवर अधीक्षक डाक हिमांशु मिश्रा ने उन्हें भी निलंबित कर दिया है. वहीं कल्याणपुर के आवेदक द्वारा भरे गए फॉर्म को भी सील कर जांच के दायरे में ले लिया गया है.

माई स्टांप योजना के तहत जारी हुए थे डाक टिकट

कानपुर के प्रधान डाकघर की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. यहां बगैर जांच-पड़ताल किए अंतरराष्ट्रीय माफिया छोटा राजन और बागपत जेल गैंगवार में मारे गए यूपी के नामी माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम पर डाक टिकट जारी कर दिए गए थे. प्रधान डाकघर में 'माई स्टांप योजना' के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति तीन सौ रुपये का शुल्क जमा करके अपनी या जानने वाले का डाक टिकट छपवा सकता है. लेकिन इसके लिए उसे अपना आधार कार्ड लगाना पड़ता है. साथ ही डाक घर में लगे वेबकैम से फोटो भी खिंचवानी पड़ती है. इसके बाद आपकी फोटो वाले डाक टिकट बनकर आपको मिल जाते हैं. इसी माई स्टांप योजना की खामियों के चलते कानपुर डाकघर से अंतरराष्ट्रीय माफिया छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की फोटो वाली डाक टिकट जारी कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details